PAK से नजदीकी पर चीन को घर में ही मिली नसीहत

Wednesday, Sep 14, 2016 - 10:17 AM (IST)

पेइचिंग: चीन सरकार को पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ाने पर अपने घर में ही नसीहत मिली है । दरअसल, चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली के मालिकाना हक वाले टैब्लॉएड द ग्लोबल टाइम्स ने चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर चीन सरकार को चेताया है । विश्लेषक मानते हैं कि इस प्रोजैक्ट के सहारे पाकिस्तान एशिया का नया टाइगर बन सकता है । 


CPEC पर ही सारा फोकस न लगाए चीन

द ग्लोबल टाइम्स में छपे आर्टीकल में कहा गया है कि चीन को अपना सारा फोकस सिर्फ सी.पी.ई.सी. पर नहीं लगाना चाहिए । यह भी नसीहत दी गई है कि चीन सरकार को अशांत पाकिस्तान की बजाय साऊथ ईस्ट एशिया में दूसरे नए बाजारों को ढूंढने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।आर्टीकल में लिखा है कि इस बात की उम्मीद कम है कि चीन निकट भविष्य में सी.पी.ई.सी. पर पाकिस्तान के साथ अपना सहयोगात्मक रवैया छोड़ेगा लेकिन सिक्योरिटी पर बढ़ता खर्च प्रोजैक्ट को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी समस्या बनता जा रहा है ।

Advertising