कर्मचारी टॉयलेट में करते थे ऐसे काम, कंपनी ने आपत्तिजनक तस्वीरें खींच दीवार पर चिपका दी ! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:42 PM (IST)

Bejing: चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की निजता का उल्लंघन करते हुए उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और उन्हें सार्वजनिक सजा के रूप में टॉयलेट की दीवारों पर चिपका दिया। इस कदम ने सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का तांता लगवाया। हालांकि, आलोचनाओं के बाद कंपनी ने तस्वीरें हटा लीं, लेकिन अपनी हरकत पर उसे कोई पछतावा नहीं है। कंपनी लिक्सुन डायनशेंग, जो शेन्ज़ेन में स्थित है, ने अपने कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि वे शौचालय में ज्यादा समय बिताते थे और वहां गेम खेलते या सिगरेट पीते थे।

 ये भी पढ़ेंः- समुद्र तट पर शार्क के हमले से 17 साल की युवती की मौत, पानी से अठखेलियां करते हुआ हादसा

 

 कंपनी ने गुप्त तरीके से कर्मचारियों की तस्वीरें खींचीं और उन्हें टॉयलेट की दीवारों पर सार्वजनिक रूप से चिपका दिया, ताकि यह एक चेतावनी का काम करे। कंपनी ने अपनी इस हरकत को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कदम शौचालय में गेमिंग और धूम्रपान पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया था। लेकिन इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई, जिससे कंपनी को अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करना पड़ा।

 ये भी पढ़ेंः- मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलअत्ती पहली रणनीतिक वार्ता के लिए आ रहे भारत 
 

 कंपनी के इस कदम पर कई लोग सवाल उठाने लगे। एक व्यक्ति ने पूछा कि क्या ये कर्मचारी हैं या गुलाम? कानूनी विशेषज्ञों ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे कर्मचारी अधिकारों का उल्लंघन बताया। चरणबद्ध तरीके से आलोचनाओं के बाद कंपनी ने इन तस्वीरों को हटा लिया, लेकिन उसका कहना था कि यह तस्वीरें "अच्छी नहीं दिख रही थीं", और इसके अलावा किसी और कारण से तस्वीरें हटाई गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News