विवादित द. चीन सागर में फिर भिड़े फिलीपीन-चीन के तटरक्षक बल, जहाजों को मारी टक्कर

Tuesday, Mar 05, 2024 - 11:07 AM (IST)

मनीलाः चीन के तटरक्षक बल के जहाजों ने मंगलवार को विवादित दक्षिण चीन सागर के तट पर फिलीपीन के जहाजों को रोका जिससे मामूली भिड़ंत हो गयी। फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कोमोडोर जय तैरिएला ने बताया कि चीन के जहाजों ने फिलीपीन के दो जहाजों के खिलाफ खतरनाक गतिविधियों को अंजाम दिया जिससे फिलीपीन तटरक्षक के एक जहाज और चीनी तटरक्षक बल के एक जहाज के बीच टक्कर हो गई।

 

फिलीपीन के जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस संबंध में और जानकारी उपलब्ध नहीं है। तैरिएला ने यह नहीं बताया कि यह टक्कर किस स्थान पर हुई लेकिन इससे पहले सेना ने कहा था कि नौसैन्य कर्मी फिलीपीन के नियंत्रण वाले ‘सेकंड थॉमस शोल' पर सामान और सैन्य कर्मियों को भेजेंगे। दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के नेताओं और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के बीच इस सप्ताह होने वाले शिखर सम्मेलन में दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवाद बातचीत के एजेंडे में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है।  

Tanuja

Advertising