चीन में पटाखे खरीदने के लिए दिखाना होगा पहचान पत्र

Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:40 AM (IST)

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में आगामी बसंत उत्सव के दौरान पटाखे खरीदने के इच्छुक लोगों को पहचान पत्र दिखाना होगा ताकि किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में उन्हें दंडित किया जा सके।  यह जानकारी मीडिया की एक खबर में दी गई है। चीन में नववर्ष समारोहों को बसंत उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। इस उत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर हर वर्ष विभिन्न तारीखों को किया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत फरवरी के प्रारंभ में होती है और महीने के मध्य तक जारी रहती है।

बीजिंग आपातकाल प्रबंधन ब्यूरो के अधिकारी तांग मिंगमिंग ने कहा कि महानगर में पटाखों की दुकान की संख्या 80 से कम कर 30 कर दी जाएगी और पटाखों की बिक्री 30 जनवरी से 9 फरवरी तक होगी।  इमरजेंसी मैनेजमेंट ब्यूरो के अधिकारी तांग मिंगमिंग ने सो कहा, 'दुकानों में खरीदारों के पंजीकरण और पहचान के लिए डिवाइस लगा दी गई हैं ताकि पटाखे चलाने से होने वाले किसी भी हादसे के जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ा जा सके।' ह 

Tanuja

Advertising