चीन में नववर्ष उत्सव की तैयरियां जोरों पर, आगाज 28 से (pics)

Wednesday, Jan 25, 2017 - 06:10 PM (IST)

बीजिंगः यूं तो साल 2017 शुरू हुए 15 दिन हो गए हैं लेकिन चीन में नए साल के जोरदार जश्न का आगाज़ होना अभी बाकी है। बीजिंग में ये जश्न  28 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसकी शानदार तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए बीजिंग में एलआईडी लाइट्स से सजावट की गई है। 

पारम्परिक चीनी (पिनयिन) चीन का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। चीन में नववर्ष को चन्द्रमा का नववर्ष कहा जाता है। यह त्योहार चीनी चन्द्र पर आधारित कालदर्श के पहले मास मे मनाया जाता है। यह 15 दिनों तक चलता है और इसके आखरी दिन को लालटेन त्यौहार कहा जाता है। 

चीन में यह त्यौहार सबसे लंबी राष्ट्रीय छुट्टी का पर्व है । हालांकि चीन 1912 के बाद से ग्रेगोरियन कैलेंडर का इस्तेमाल करता है । चीनी नववर्ष को सिंगापुर, मलेशिया ताइवान में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा एशिया के बाहर लंदन और सैन फ्रांसिस्को में भव्य स्तर पर समारोहों का आयोजन किया जाता है।

 

Advertising