मुस्लिमों के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी,  चीनी गिरफ्तार

Tuesday, Apr 25, 2017 - 01:26 PM (IST)

बीजिंग: चीन में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को किसी ऑनलाइन वीडियो के कमेंट्स खंड में मुस्लिमों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते हिरासत में लिया गया है। वीडियो में कुछ मुस्लिम लोग उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत स्थित किसी रेस्त्रां में कथित रूप से तोड़-फोड़ करते दिख रहे हैं। बाओडिंग के बैगोउ नगर क्षेत्र में पुलिस ने बताया कि चेन उपनाम वाले इस व्यक्ति को 15 दिनों तक हिरासत में रखा जायेगा और उस पर 1,000 युआन (145 डॉलर) का जुर्माना भी लगा।

स्थानीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि ‘जाईजाई म्युजिक एंड बारबेक्यू बार’ नामक रेस्त्रां ”हलाल” चॉपस्टिक्स का इस्तेमाल करता था और उसके मेन्यू में सुअर के मांस से बने व्यंजन भी थे। चीन के सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने आज अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑनलाइन पोस्ट किये गए वीडियो में कुछ लोग रेस्त्रां में कथित रूप से हमला करते और एक व्यक्ति रेस्त्रां की खिड़की पर कुर्सी फेंकता दिख रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने चॉपस्टिक की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की, जिसका कुछ लोगों ने ”दुर्भावनापूर्ण” इस्तेमाल करते हुए इसपर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां कीं तथा विभिन्न जातीय समूहों से आने वाले लोगों के बीच विवाद भड़काया। रिपोर्ट में बयान का हवाला देते हुए लिखा गया कि तस्वीरों और टिप्पणियों ने कुछ निवासियों के बीच नाराजगी पैदा हुई। बहरहाल अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि रेस्त्रां पर कब हमला हुआ और इसके दोषियों को हिरासत में लिया गया है या नहीं।
 

Advertising