चीन: विषाणु फैलने के कारण देश कर रहा है मुश्किलों का सामना, चिनफिंग

Saturday, Jan 25, 2020 - 08:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को देश को संबोधिक करते हुए कहा है कि नए कोरोना विषाणु के फैलने की वजह से देश मुश्किल स्थिति का सामना कर रहा है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि विषाणु फैलने के खिलाफ लड़ाई चीन जीतेगा। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक शी ने कहा, नए कोरोना विषाणु फैलने की वजह से देश मुश्किल स्थिति का सामना कर रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि पार्टी की केंद्रीय समिति के केंद्रीकृत और एकीकृत नेतृत्व को मजबूत किया जाए। 

 

आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति शी ने शीर्ष पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक में कहा, जबतक हमारे पास अडिग विश्वास, मिलकर काम करने का जज्बा, बचाव और इलाज के वैज्ञानिक तरीके और सटीक नीति है, हम निश्चित तौर पर इस लड़ाई को जीत सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि अब तक चीन में करीब 1,300 लोगों को कारोना विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

 

Ashish panwar

Advertising