वुहान में कोरोना से मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा किया,चीन का कबूलनामा

Friday, Apr 17, 2020 - 09:20 PM (IST)

Covid 19 Death Rate In Wuhan : चीन ने कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में इस बीमारी के कारण हुई मौतों की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा कर दिया है। चीन के स्वस्थ विभाग ने शुक्रवार को साफ किया कि वुहान में कोरोना के कारण 3869 लोगों की मौत हुई है जबकि इस से पहले चीन ने कोरोना के कारण वुहान में 2579 लोगों की मौत होने की बात कही थी। चीन ने इसके साथ ही वुहान में कोरोना के मरीजों की संख्या में भी 325 मरीजों का इजाफा करते हुए कहा है कि वुहान में कोरोना के कारण कुल 50333 लोग बीमार  हुए हैं।

चीन के राष्ट्रीय हैल्थ कमिशन ने इस से पहले देश मे कोरोना के कारण कुल 3342 मौतों की पुष्टि की थी अब इसमें 1290 लोगों को इसमें जोड़ने के बाद चीन में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4632 हो गया है। कमीशन ने सफाई देते हुए कहा कि इस से पहले कुछ लोगो की कोरोना के कारण घर पर ही मौत हो गई थी लिहाजा इन मृतकों की संख्या आधिकारिक संख्या में जोड़ी नही जा सकी। इस से पहले भी चीन जनवरी और फरवरी में भी चीन कोरोना के पीड़ितों की संख्या में बदलाव कर चुका है।

Seema Sharma

Advertising