अमेरिका ने ताइवान पर नीति बदली तो हिल जाएगा चीनः एवरिल हाइनेस

Saturday, May 01, 2021 - 12:13 PM (IST)

 न्यूयार्कः अमेरिका की राष्ट्रीय इंटेलीजेंस डायरेक्टर एवरिल हाइनेस ने सीनेट की रक्षा समिति को ताइवान संबंधी नीति का ब्योरा देते हुए चेताया कि अगर अमेरिका ने ताइवान पर अपनी नीति बदली तो चीन कहीं का नहीं रहेगा उन्होंने कहा कि चीन के सैनिक हमले की दशा में अगर अमेरिका ने ताइवान की रक्षा की घोषणा कर दी तो इससे चीन हिल जाएगा।

 

एवरिल हाइनेस ने आगे कहा कि अब तक अमेरिका ने ताइवान को लेकर अस्पष्ट रणनीति अपनाई है, अगर वह सैन्य मदद की स्पष्ट नीति अपनाता है तो यह चीन को परेशान कर सकती है। हाइनेस ने कहा कि अगर अमेरिका अपनी नीति बदलता है तो चीन का विश्वास पक्का  हो जाएगा कि वह चीन के उदय को रोकना चाहता है। इसके लिए अमेरिका सैन्य शक्ति का भी उपयोग कर सकता है।

 

परिणाम यह होगा कि चीन दुनिया में अमेरिका के हितों के खिलाफ आक्रामक रूप से काम कर देगा। दूसरी ओर ताइवान को लगेगा कि अमेरिकी सहयोग से वह पूर्ण आजादी की ओर बढ़ सकता है। बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है, हालांकि वहां स्वायत्त सरकार का शासन है और नागरिक चीन का शासन नहीं चाहते।
  

Tanuja

Advertising