रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा देने वाला ड्रोन बना रहा है चीन

Thursday, Mar 09, 2017 - 04:18 PM (IST)

बीजिंग: चीन की सबसे बड़ी मिसाइल निर्माता कंपनी सेना के लिए उन्नत ड्रोन बना रही है जो रडार और विमान रोधी हथियारों को चकमा दे सकता है।


चीन के सरकारी समाचार पत्र ने एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोर(सीएएसआईसी)के उप महाप्रबंधक वेई यियिन के हवाले से कहा कि सीएएसआईसी लंबे समय तक और अधिक ऊचाई में चुपके से उड़ने वाला ड्रोन बनाने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। वेई ने कहा,‘‘जैसे कि सैन्य सुधारों ने दुनियाभर में सशस्त्र बलों में काफी बदलाव किया है तो ड्रोन आधुनिक युद्ध में अनिवार्य हथियार बन गया है क्योंकि ये दुश्मनों की गतिविधियों की हाई रेजोल्यूशन की तस्वीरें ले सकते हैं, लंबी दूरी के सटीक हमले,पनडुब्बी विरोधी अभियान और हवाई हमले भी कर सकते हैं।’’विमानों की तरह दिखने वाले अन्य चीनी ड्रोन के विपरीत सीएएसआईसी के ड्रोन क्रूज मिसाइल की तरह दिखते हैं। यह कंपनी चीन में क्रूज मिसाइल बनाने वाली इकलौती कंपनी है। 

Advertising