कोरियाई प्रायद्वीप पर किसी युद्ध की अनुमति नहीं देगे: जिनपिंग

Thursday, Apr 28, 2016 - 05:25 PM (IST)

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को अस्थिर करने के लिए चीन किसी संघर्ष या युद्ध की अनुमति नहीं देगा । जिनपिंग ने एशियाई विदेश मंत्रियों के एक समूह से कहा,प्रायद्वीप का एक करीबी पड़ोसी होने के नाते हम प्रायद्वीप में किसी युद्ध या संघर्ष की अनुमति बिल्कुल नहीं देगे । इस स्थिति से किसी का भी फायदा नहीं होगा ।

उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों की अनदेखी करके परमाणु हथियार बनाने के अभियान में लगा हुआ है जिससे चीन नाराज है और इससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है । उत्तर कोरिया ने जनवरी में अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था और इसके बाद वह कई मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है । 

Advertising