चीन ने इस देश के लिए छोड़ दी यूनेस्को की दावेदारी

Saturday, Oct 14, 2017 - 10:48 AM (IST)

बीजिंगः चीन ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के प्रमुख पद की दावेदारी छोड़ दी है। उसने मिस्र के उम्मीदवार के समर्थन में अपने उम्मीदवार को हटा लिया है। 

बता दें गुरुवार को ही इजरायल और अमरीका ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस संगठन से अलग होने की घोषणा की है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन इस बात का समर्थन करता है कि यूनेस्को अपने नियमों के अनुसार एक योग्य तथा सभी सदस्य देशों की अकांक्षाओं को पूरा करने वाले महानिदेशक का चयन करे।

उन्होंने यह बताने से इंकार किया कि चीन ने कियान तांग की उम्मीदवारी क्यों वापस ली है। चुनयिंग ने कहा, चीन आशा करता है कि सभी देश इस संदर्भ में योगदान देंगे और बीजिंग यूनेस्को में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा। इस बीच, मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अबू जैद ने ट्वीट कर बताया कि चीन ने उनके प्रत्याशी के समर्थन में यूनेस्को की अपनी उम्मीदवारी वापस ली है।

Advertising