चीन देगा नेपाल को 48 अरब नेपाली रुपए की मदद

Thursday, Mar 15, 2018 - 10:16 PM (IST)

काठमांडू: चीन ने नेपाल को विकास कार्यों के लिए 48 अरब नेपाली रुपए की मदद देने पर गुरुवार को सहमति व्यक्त की। इसमें 2015 के त्रासद भूकंप में तबाह हुई तातोपानी सीमाव्यापार चौकी की पुनरुद्धार योजना के लिए मदद भी शामिल है। 

चीन और नेपाल के बीच 2016 की व्यापार मार्ग संधि के के बाददोनों पक्ष आपस में सड़क संपर्क बेहतर करने तथा दोनों देशों को जोड़े वाली रेलवे लाइन का काम तेज करने की कोशिश कर रहे हैं। नेपाल के वित्त मंत्रालय नेएक बयान में कहा कि चीन सरकार ने तातोपानी सीमा के पुनरोद्धार, सिंधुपालचौक में अस्पताल के पुर्निनमाण और जिरी माध्यमिक विद्यालय के पुर्निनमाण के लिए मदद देने की सहमति व्यक्त की है।      
 

Advertising