चीन उड़ाएगा सुपर फास्ट हवाई जहाज, हाइपरसोनिक विंड टनल का कर रहा निर्माण

Thursday, Mar 22, 2018 - 12:45 AM (IST)

पेइचिंग: चीन जल्द ही सुपर फास्ट हवाई जहाज उड़ाएगा। वह सुपर फास्ट हवाई जहाज को विकसित करने के लिए दुनिया की सबसे तेज हाइपरसोनिक विंड टनल (सुरंग) बना रहा है। इसका इस्तेमाल हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी के लिए भी किया जा सकता है। विंड टनल के जरिए हवा के ठोस ऑब्जैक्ट का पता चलने पर डिजाइनर वायु तकनीक में सुधार कर सकते हैं। 

शिन्हुआ न्यूज एजैंसी ने बताया कि यह दुनिया की सबसे तेज हाइपरसोनिक विंड टनल होगी। चीन एकैडमी ऑफ साइंस के एक शोध विशेषज्ञ हान गिलाई ने बताया कि 265 मीटर लंबी सुरंग का इस्तेमाल हाइपरसोनिक विमान का परीक्षण करने के लिए किया जा सकता है जिसकी गति ध्वनि की गति से भी 25 गुना अधिक होगी। यह खुलासा तब हुआ है जब दुनिया के अग्रणी सैन्य शक्ति वाले देश मिसाइलों और जासूस विमानों से हाइपरसोनिक हथियारों की अगली पीढ़ी को विकसित करने की दौड़ में शामिल हैं।  

Punjab Kesari

Advertising