फेसबुक, गूगल और ट्विटर को सालों से बैन करने वाले चीन ने अब सिग्नल को किया ब्लॉक

Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:08 PM (IST)

हांगकांगः चीन ने इंक्रीप्टेड मैसेजिंग ऐप ‘सिग्नल' को ब्लॉक कर दिया है। देश में विदेशी सोशल मीडिया सेवा पर लगाया गया यह एक और प्रतिबंध है। सिग्नल, चीन में लोगों को इंक्रीप्टेड संदेश का आदान-प्रदान करने की अनुमति देने वाले बचे हुए गिने-चुने मैसेजिंग ऐप में एक था। यह ऐप हाल ही में चीन में लोकप्रिय हुआ था, लेकिन इसे उपयोग करने वालों की संख्या ‘वीचैट' मैसेजिंग ऐप के यूजर की तुलना में बहुत कम थी। 

गौरतलब है कि चीन में फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी सेवाओं पर बरसों से प्रतिबंध है। इस बीच, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिग्नल को चीन में प्रतिबंधित कर दिए जाने की स्थिति से वह अवगत नहीं हैं। वहीं, सिग्नल से भी फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि इंक्रीप्टेड मैसेजिंग और कॉलिंग के तहत, कोई तीसरा पक्ष उसे बीच में पढ़, देख और सुन नहीं सकता है। एपी सुभाष नरेश
 

Pardeep

Advertising