उ. कोरिया को लेकर अमरीका की बात से सहमत चीन

Thursday, Aug 03, 2017 - 04:13 PM (IST)

बीजिंगः उत्तर कोरिया से बातचीत की पेशकश पर अमरीका के बयान का चीन ने स्वागत किया है। चीन ने कहा है कि वह हमेशा से ही बातचीत कर समाधान निकालने का समर्थन करता आ रहा है। विदेश मंत्री वांग यी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि चीन ने टिलरसन के बयान को महत्व दिया है। हमें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया को लेकर अमरीका नीतियों का पालन करेगा।

गौरतलब है कि अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इसी मंगलवार को कहा था कि अमरीका उत्तर कोरिया में शासन बदलने के पक्ष में नहीं है। अमरीका कुछ मुद्दों पर प्योंगयांग के साथ बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि टिलरसन ने दोहराते हुए कहा कि उत्तर कोरिया को अपना न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम रोकना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अपने न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम को रोक देता है तो अमरीका बातचीत के लिए तैयार है।

Advertising