ताइवानी राष्ट्रपति के अमरीकी दौरे पर चीन की नजर

Saturday, Jan 07, 2017 - 10:32 AM (IST)

ताइपे:ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन आज मध्य अमरीका के दौरे के लिए रवाना हो चुकी हैं।साई की आेर से ट्रंप को दी गई मुबारकबाद से नाराज चीन उनके इस दौरे पर खास तौर से नजर रखने वाला है।इस 9 दिन केे दौरे का प्रमुख उद्देश्य मध्य अमरीका में ताइवान के सहयोगी देशों की यात्रा करना है।बीजिंग को प्रमुख संशय साई के इस सप्ताहांत अमरीका के ह्यूस्टन में और अगले सप्ताहांत फ्रांसिस्को मेें रूकने को लेकर है।  

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद साई ने दिसंबर में उनसे बातचीत की थी।इस बातचीत ने दशकों से चल रहे उस राजनयिक चलन को खत्म कर दिया,जिसके तहत वाशिंगटन बीजिंग की तरफदारी करते हुए ताइवान को नजर अंदाज करता आया है।बीजिंग ताइवान को अपना प्रांत मानता है और उसे वापस अपने साथ मिलाना चाहता है।

बीजिंग ने अमरीका से मांग की है कि वह साई को अमरीकी हवाई क्षेत्र से यात्रा करने से रोके।ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने उनके अमरीका में रूकने से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया है।साई होंडुरस,निकारगुआ,ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर का दौरा करेंगी जो कि आधिकारिक रूप से ताइवान को मान्यता देते हैं।  

Advertising