पश्चिम एशिया में US सैनिकों की तैनाती पर भड़का चीन, कहा- न दें मुसीबत को बुलावा

Tuesday, Jun 18, 2019 - 02:17 PM (IST)

बीजिंगः पश्चिम एशिया में 1000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की अमेरिका की घोषणा पर भड़के चीन ने चेतावनी दी है कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। ईरान के साथ बढ़ते तनाव का हवाला देते हुए अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की घोषणा की है। अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान ने एक बयान में कहा था कि सैनिकों को ‘‘पश्चिम एशिया में हवाई, नौसैनिक, और जमीनी खतरों से निपटने के लिए भेजा जा रहा है।''

वांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम सभी पक्षों से तर्कसंगत और संयमित रहने का आह्वान करते हैं, इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ाने के लिए कोई कार्रवाई न करें और न ही मुसीबत को बुलावा दें।'' वांग ने कहा, ‘‘ विशेष तौर पर अमेरिका अधिकतम दबाव की अपनी नीति में बदलाव करे।'' सीरियाई विदेश मंत्री वलीद मुअलिम भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरान से अपील की कि वह इस तरह परमाणु समझौते से नहीं हटे। गौरतलब है कि ईरान ने कहा है कि परमाणु समझौते के तहत अगर विश्व ने अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं की तो वह 10 दिन के भीतर अपनी यूरेनियम भंडार सीमा बढ़ा देगा।

 

Tanuja

Advertising