हांगकांग मुद्दे पर ब्रिटेन के एक्शन से तिलमिलाया चीन, परिणाम भुगतने की दी धमकी

Wednesday, Jul 22, 2020 - 01:05 PM (IST)

 

लंदनः हांगकांग मुद्दे पर ब्रिटेन के एक्शन से चीन तिलमिला उठा है ।  हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि निलंबित करने के बाद ब्रिटेन  चीन की आंखों में खटक रहा है। चीन ने कहा है कि अगर ब्रिटेन उसके आंतरिक मामलों में दखल जारी रखेगा तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

बता दें कि सोमवार को ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रॉब ने  हाउस ऑफ कामंस में बताया था कि चीन के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ने हांगकांग की व्यवस्थाओं को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसे में इस संधि को अनिश्चित काल के निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। चीन को चेतावनी देते हुए रॉब ने कहा कि ब्रिटेन के साथ-साथ पूरी दुनिया बीजिंग द्वारा उठाए गए कदमों को देख रही है।

 

रॉब के बयान के तुरंत बाद लंदन में चीनी दूतावास और ब्रिटेन में चीनी राजदूत ने ब्रिटेन के इस कदम की निंदा की थी। साथ ही देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को गलत बताया था। लियू जियामिंग ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन ने न केवल चीन के आंतरिक मामलों में दखल दिया है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का भी उल्लंघन किया है। 

Tanuja

Advertising