दलाई लामा पर चीन ने दी अमरीका को चेतावनी

Sunday, Feb 05, 2017 - 12:09 PM (IST)

पेइचिंग:चीन ने कल ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अमरीका दलाई लामा का इस्तेमाल चीन के खिलाफ करता है तो उसे ‘अंतहीन दिक्कतों और बोझ’ का सामना करना होगा। 


चीन ने अमरीका के नए विदेश मंत्री रेक्स टिलसरन के उस सुझाव के लिए उनकी आलोचना की जिसमें कहा गया था कि वह चीन और निर्वासित तिब्बती सरकार के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करेंगे।

‘चाइनीज पीपल्स पॉलिटिकल कंसलटेटिव कॉन्फ्रेंस’ की जातीय एवं धार्मिक मामलों की समिति के प्रमुख ने कहा कि अमरीका को चीन के दिक्कत पैदा करने से दलाई लामा को रोकना चाहिए क्योंकि इससे अमरीका को कोई लाभ नहीं होगा बल्कि चीन-अमरीका संबंधों को नुकसान पहुंचेगा।उन्होंने कहा,‘अमरीकी सरकार ने चीन की एकता और स्थिरता के लिए दिक्कत पैदा करने की खातिर दलाई लामा का इस्तेमाल किया जिसका वॉशिंगटन को कोई फायदा नहीं हुआ,बल्कि इससे चीन-अमरीका संबंधों को नुकसान पहुंचा।’’अधिकारी ने कहा कि टिलरसन का बयान दिखाता है कि वह तिब्बत संबंधी मामलों को लेकर ‘पूरी तरह अनुभवहीन’ हैं।

Advertising