ताइवानी कार्यकर्ता के मामले में दखल देने वालों को चीन ने चेताया

Wednesday, Apr 12, 2017 - 12:43 PM (IST)

बीजिंग: चीन में देश में हिरासत में लिए गए लोकतंत्र समर्थक ताइवानी कार्यकर्ता के मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे बाहरी समूहों को चेतावनी दी है और कहा है कि इससे मामला जटिल हो जाएगा और दोनों पक्षों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचेगा।

ताइवानी मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता एन फेंगशान ने कहा कि 19 मार्च को हिरासत में लिए गए ली मिंग-ची चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने को लेकर जांच के दायरे में है। एन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ली के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा की जा रही है लेकिन इस बारे में उनके पास और कोई जानकारी नहीं है। चीन ने ली की पत्नी का यात्रा परमिट रद्द करके उन्हें सोमवार को बीजिंग आने से रोक दिया। वह अपने पति से मिलना चाहती थीं।चीन ताइवान पर अपना अधिकार जताता है। वह ताइवान की सरकार के साथ पहले से सीमित संपर्कों को भी जून में खत्म कर चुका है। 

Advertising