वानूअातू में स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करना चाहता है चीन

Tuesday, Apr 10, 2018 - 09:38 AM (IST)

सिडनीः चीन ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित छोटे से द्वीप वानूअातू पर स्थायी रूप से सैन्य अड्डा स्थापित करने को लेकर उससे संपर्क किया है। ऑस्ट्रेलिया की फेयरफैक्स मीडिया ने आज इस बात की जानकारी दी। फेयरफैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस दिशा में वानूआतू के सामने अभी औपचारिक रूप से कोई प्रस्ताव नहीं रखा है लेेकिन चीन ने स्थायी रूप से अपना सैन्य अड्डा स्थापित करने के लिये वानूआतू से प्रारंभिक दौर की बातचीत शुरू कर दी है।

चीन के स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना को लेकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच उच्चस्तरीय बातचीत होने की भी रिपाेर्ट है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि वानूआतू के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चीन की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

Isha

Advertising