चीन को नागवार गुजरी ट्रंप की ये बात, जताई नाराजगी

Monday, Jan 23, 2017 - 04:31 PM (IST)

बीजिंगः चीन के अनुसार नए अमरीकी प्रशासन को ‘वन चाइना’ पॉलिसी के महत्व को पूरी तरह समझना जरूरी है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘नए अमरीकी प्रशासन को वन चाइना पॉलिसी जरूर समझना चाहिए।‘ ट्रंप के शपथ लेने से पहले ही चीन ने अमरीका की आगामी प्रशासन से संबंधों की बेहतरी की उम्मीद जताते हुए कहा था कि चीन बगैर संघर्ष व टकराव और आपसी सम्मान व सहयोग के सिद्धांतों के साथ नए अमरीकी प्रशासन के साथ काम करने को तैयार है।
 
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गत शुक्रवार को शपथ ग्रहण कर पदभार की जिम्मेदरी संभाली है। उन्होंने ताइवानी राष्ट्रपति साइ इंग वेन से फोन पर बात की जो चीन को नागवार गुजरा और उसने नाराजगी जताई। 1979 में 'वन चाइना' पॉलिसी को अपनाए जाने के बाद ताइवान के किसी नेता से बात करने वाले ट्रंप अमरीका के पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं। बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वन चाइना पॉलिसी पर समझौता हो सकता है।

Advertising