चीन ने 1700 साल पुरानी सर्वश्रेष्ठ संरक्षित ममी खोजी

Friday, Jun 30, 2017 - 05:51 PM (IST)

बीजिंग: चीन के उत्तरपश्चिमी किंघई प्रांत में एक व्यक्ति के संरक्षित अवशेष(ममी)खोजे गए और माना जा रहा है कि ये अवशेष करीब 1700 साल पुराने हैं।1.62 मीटर लंबे शव की त्वचा और बाल पूरी तरह से संरक्षित हैं। माना जा रहा है कि इस व्यक्ति की मौत के समय इसकी उम्र करीब 40 वर्ष रही होगी। 


शिन्हुआ ने खबर दी कि यह ममी चीन में मांगाई कस्बे में किंघई तिब्बत पठार के किनारे प्राचीन रेशम मार्ग के कम आवागमन वाले क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर मिली। इसका चेहरे शांत दिख रहा है और दोनों हाथ पेट के ऊपर रखे हुए हैं । हैक्सी प्रांत का संग्रहालय इसकी निगरानी कर रहा है। संग्रहालय के निदेशक शिन फेंग ने कहा कि यह अच्छे रूप में है, किंघई तिब्बत पठार पर यह शायद सबसे पुरानी और सर्वश्रेष्ठ तरीके से संरक्षित ममी है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विशेषज्ञ व्यक्ति के समुदाय और पहचान का पता करने के लिए संभवत: डीएनए परीक्षण करेंगे।  

Advertising