अमरीका के साथ व्यापार संबंध को लेकर चीन को सता रही चिंता

Friday, Dec 23, 2016 - 01:32 PM (IST)

बीजिंग:चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने आज कहा कि उसे आशा है कि अमरीका के साथ चीन के बढते व्यापार संबंध में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद को संभालने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं होगा लेकिन अगर इसमें कोई परिवर्तन होता है तो इससे दोनों देशों को नुकसान होगा।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन डेनीयांग ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें आशा है कि अमरीका का प्रशासन चीन के साथ व्यापार के लाभ का अहसास जारी रखेगा।उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों को लाभ होगा। इस बीच अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीटर नवारो को जो चीन के प्रति कड़े रूख वाले है,राष्ट्रपति भवन की राष्ट्रीय व्यापार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर चीन की सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि दोनों देशों के बीच शक्ति परीक्षा घातक सिद्ध होगी। 
 

Advertising