रूस पर प्रतिबंधों से चीनी कंपनियों की रक्षा करेगा चीन

Thursday, Mar 17, 2022 - 06:31 PM (IST)

बीजिंग: चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस के खिलाफ अन्य सरकारों की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने जैसी कार्रवाई से चीनी कंपनियों को बचाने के लिए बीजिंग "आवश्यक उपाय" करेगा। यह टिप्पणी, चीनी कंपनियों द्वारा इस तरह के प्रतिबंधों से बचने के किसी भी कदम के लिए "परिणाम भुगतने" की अमेरिकी चेतावनी के बारे में सवालों के जवाब में आयी।

 

मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार के बिना किसी भी ठोस वजह के, एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करता है। गाओ ने बृहस्पतिवार को कहा, "आर्थिक प्रतिबंध न केवल सुरक्षा समस्याओं को हल करने में विफल होंगे, बल्कि संबंधित देशों में लोगों के सामान्य जीवन को भी नुकसान पहुंचाएंगे, वैश्विक बाजार को बाधित करेंगे और पहले से ही धीमी विश्व अर्थव्यवस्था को और भी बदतर बना देंगे।''

 

उन्होंने कहा कि चीन सामान्य व्यापारिक हितों और चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। 

Tanuja

Advertising