दुनिया की सबसे तेज ट्रेन चलने को तैयार

Monday, Aug 21, 2017 - 03:38 PM (IST)

बीजिंग: दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन अगले महीने से चीन की पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इसका इस्तेमाल बाकी यात्री ट्रेनों की ही तरह किया जाएगा।  


चीन रेलवे कॉरपोरेशन के मुताबिक, इस हाई स्पीड ट्रेन से बीजिंग से शंघाई तक की दूरी एक घंटा कम हो जाएगी। इन दो शहरों के बीच की दूरी 1,318 किमी है। ये पिछली ट्रेन के मुकाबले 50 किमी प्रति घंटे ज्यादा तेजी से चलेगी। इस ट्रेन की न्यूनतम स्पीड 350 किमी.प्रति घंटा और अधिकतम स्पीड 400 किमी प्रति घंटा होगी। 


यह ट्रेन चीन के बड़े हिस्से को कवर करेगी जिसके लिए 16,000 किलोमीटर का हाई स्पीड ट्रेक बिझाया गया है। इसने चीन के ज्यादातर मुख्य शहरों को कवर कर लिया है। ट्रेन बीजिंग, संघाई में भी जाएगी। 

Advertising