चीन 22 मई से शुरू करेगा संसद का वार्षिक सत्र

Wednesday, Apr 29, 2020 - 10:46 AM (IST)

बीजिंगः कोरोना महासंकट से उभरने के बाद चीन 22 मई से संसद का वार्षिक सत्र आयोजित करेगा। सरकारी मीडिया ने बुधवार को सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का तीसरा सत्र मार्च के शुरुआत में आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह 22 मई से बीजिंग में शुरू होगा। उसने बताया कि यह फैसला एनपीसी स्थायी समिति के नियमित सत्र में लिया गया।

Tanuja

Advertising