चीन भी उतरा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ

Sunday, Oct 01, 2017 - 11:28 AM (IST)

बीजिंगः पाकिस्तान में आतंकवाद की पनाहगाह की बात स्वीकार करने और ब्रिक्स घोषणा पत्र का समर्थन करने के बाद चीन ने कहा कि वह आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का समर्थन करेगा। देश के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने कहा कि धनशोधन और आतंकियों को वित्तपोषण धीरे-धीरे गैर वित्तीय क्षेत्रों में अपना पैर फैला रहा है। उसने रियल एस्टेट की सहायक सेवाओं और आभूषण की बिक्री जैसे क्षेत्रों में इस खतरे के पहुंचने का जिक्र किया। 

शिन्हुआ एजैंसी के अनुसार, पीबीओसी पहले ही इनमें से कुछ क्षेत्रों पर निगरानी और विश्लेषण का काम शुरू कर चुका है और वह गैर वित्तीय क्षेत्रों के लिए धनशोधन रोकथाम नियमों की दिशा में संबंधित सरकारी विभागों के साथ मिलकर काम करेगा। चूंकि, चीन का धनशोधन रोकथाम कानून 2007 में प्रभाव में आया, ऐसे में निगरानी में सुधार आया है और बैंकिंग, प्रतिभूति, बीमा, गैर बैंकिंग भुगतान संस्थान और बैंक कार्ड के भुगतान का निबटान करने वाले संस्थान जैसा हर वित्तीय क्षेत्र इसके अंतर्गत आता है।सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चीन धनशोधन, आतंकियों को वित्तपोषण और कर चोरी की निगरानी में समन्वय से काम करेगा। 
 

Advertising