दक्षिण चीन सागर में अमरीका द्वारा युद्धपोत भेजने पर चीन ने अमरीका को चेताया

Monday, Feb 01, 2016 - 01:49 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप की आेर युद्धपोत भेजने के अमरीका के ‘गैरजिम्मेदाराना’ कदम को लेकर निशाना साधते हुए चेतावनी दी कि अमरीका की इस उकसावे वाली कार्रवाई का क्षेत्रीय स्थिरता के लिए ‘बहुत खतरनाक नतीजे’ हो सकते हैं ।  चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजुन ने कहा कि चीन की संप्रभुता की रक्षा के लिए चीनी सैन्य बल हर जरूरी कदम उठाएंगे ।

यांग के बयान उस वक्त आया है जब गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर ‘यूएसएस कर्टिस विल्बर’ झोंगजियान दावो द्वीप के 12 समुद्री मील के क्षेत्र में चला गया था । यह उस शिक्सा द्वीप समूह का हिस्सा है जिस पर चीन, ताइवान और वियतनाम अपना दावा करते हैं।  अमरीकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कमांडर बिल अर्बन ने कल वाशिंगटन में कहा, ‘‘यह अभियान समुद्री क्षेत्र के दावों की उन चुनौतियों के बारे में है जो अमरीका तथा दूसरे देशों के अधिकारों एवं स्वतंत्रता को बाधित करती हैं ।’’

यांग ने अमरीकी कदम को दोनों पक्षों के लिए ‘बहुत गैरपेशेेवर और गैरजिम्मेदाराना’ करार दिया तथा यह भी कहा कि इसे ‘बहुत खतरनाक नतीजे’ हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि अमरीका की यह कार्रवाई ‘‘ चीन के कानून का गंभीर उल्लंघन करती है, इससे जल क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है और साथ ही इलाके की शांति एवं स्थिरता को भी ठेस पहुंची है।’’ 

Advertising