मीटिंग में अचानक स्टाफ पर छत से गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी(Video Viral)

Monday, Oct 15, 2018 - 01:09 PM (IST)

बीजिंगः दक्षिणी चीन के एक बैंक में चल रही मीटिंग के दौरान एेसा हादसा हुआ कि स्टाफ की चीखें निकल गईं । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से एक अजगर स्टाफ के बीच आ गिरता है जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।  लोग घबराकर चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। अजगर  5 किलो वजनी और 5 फुट का था। अजगर को देखते ही बैंक के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे।किसी को समझ नहीं आया कि करना क्या चाहिए।


ये घटना पिछले शुक्रवार को नानिंग सिटी में चीनी इंडस्ट्री एंड कमर्शियल बैंक के जिन चेंग ब्रांच में घटी। 11 सेकंड का ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।Shanghaiist की खबर के मुताबिक, अजगर का पता चलते ही बैंक स्टाफ ने वाइल्डलाइफ के लोगों को बुलाया । बैंक स्टाफ के मुताबिक, ये अजगर पास के फूल मार्कीट से बिल्डिंग में आया था। 

Tanuja

Advertising