प्रदूषण घटाने  के लिए ये कदम उठाएगा चीन

Saturday, Jan 21, 2017 - 06:18 PM (IST)

 बीजिंग : वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के एक प्रयास के तहत चीन के उत्तरी नगर तियानजिन म्यूनिसिपिलीटी में इस साल मार्च से पुआल जलाने पर प्रतिबंध लग जाएगा।  

यद्यपि कई स्थानीय सरकारों ने पुआल जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है, किसान सतत रूप से पुआल जलाते हैं क्योंकि इसकी रीसाइक्लिंग में कोई फायदा नहीं है और इसे खेत में छोडऩे से अगले सीजन की फसल की वृद्धि प्रभावित होती है।  म्यूनिसिपिलीटी द्वारा पारित एक नियमन के मुताबिक एक मार्च से खुले में पुआल जलाने पर अधिकतम 2,000 युआन(291 डालर)जुर्माना लग सकता है। 

Advertising