तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध का कदम सार्थक साबित नहीं होगा : चीन

Wednesday, Aug 25, 2021 - 10:39 AM (IST)

बीजिंग: अफगानिस्तान के संकट और तालिबान के खिलाफ संभावित आॢथक प्रतिबंधों पर चर्चा के वास्ते जी-7 देशों की मंगलवार को प्रस्तावित बैठक से पहले चीन ने कहा कि अमरीका और उसके सहयोगियों को अतीत से सबक सीखना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए। 

 

चीन ने कहा कि तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का कदम सार्थक साबित नहीं होगा। जी-7 देशों में ब्रिटेन के अलावा कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमरीका हैं। 

vasudha

Advertising