चीन-पाकिस्तान के सैन्य संबंध दोनों देशों के रिश्तों की ‘रीढ़‘: चीन

Wednesday, Sep 19, 2018 - 05:05 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान के सैन्य संबंध दोनों देशों के रिश्तों की‘रीढ़’है।  चीन के एक दिवसीय दौरे पर आए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल $कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के दौरान चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष झांग यूक्सिया ने मंगलवार को कहा कि दोनों देश‘सदाबहार’रणनीतिक सहयोगी हैं।

चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार झांग ने कहा,  चीन-पाकिस्तान के सैन्य संबंध दोनों देशों के रिश्तों की‘रीढ़’हैं।  दोनों देशों की सेनाओं को आगे सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग पर ध्यान देना चाहिए। विभिन्न सुरक्षा खतरों और चुनौतियों से निपटने की क्षमता बनाए रखने और आपसी हितों की रक्षा के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना चाहिए।

Isha

Advertising