चीन में ब्रिटेन के लिए खुफिया जानकारी जमा करने वाला विदेशी शख्स गिरफ्तार

Monday, Jan 08, 2024 - 05:59 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने कहा है कि उसने ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी एमआई6 की ओर से सरकारी गोपनीय दस्तावेज (स्टेट सीक्रेट्स) जमा करने के आरोपी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रिटेन 2015 से उस व्यक्ति के साथ सहयोग कर रहा है जो किसी तीसरे देश का नागरिक है और उसका उपनाम ह्वांग है।

 

मंत्रालय ने कहा कि ह्वांग को खुफिया जानकारी प्राप्त करने का प्रशिक्षण मिला है, उसे उपकरण प्रदान किए गए और उसने चीन की अनेक यात्राओं में अनेक सरकारी गोपनीय दस्तावेज जमा किए। किस तरह की खुफिया जानकारी जमा की गई, इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही मंत्रालय ने यह बताया कि उसे कब हिरासत में लिया गया या कहां रखा गया है। चीन की राजनीतिक और कानूनी व्यवस्था में ‘स्टेट सीक्रेट्स' स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं है। ब्रिटेन की सरकार ने आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन देश में चीनी निवेश के विरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई।  

Tanuja

Advertising