उत्तर कोरिया को लेकर चीन ने दी सफाई

Sunday, Sep 24, 2017 - 05:59 PM (IST)

बीजिंगः उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के नजदीक शनिवार को आए 3.5 तीव्रता के भूकंप को लेकर चीन से स्पष्ट किया कि  इसके पीछे कारण कोई ताजा परमाणु परीक्षण नहीं था। चाइना अर्थक्वेक नैटवर्क्स सैंटर (सीईएनसी) ने कल देर रात एक बयान में कहा कि इंफ्रासोनिक आंकड़ों से पता चलता है कि यह घटना परमाणु विस्फोट नहीं थी बल्कि  प्राकृतिक रूप से भूकंप ही था। हालांकि शुरू में उसने विस्फोट का संदेह जाहिर किया था।

उत्तर कोरिया का 3 सितंबर को हुआ पिछला परमाणु परीक्षण देश का सबसे शक्तिशाली परीक्षण था। इसके बाद चीन में सीमा पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। शनिवार को महससू किए गए भूकंप के झटके उत्तर कोरिया के पहले किए गए किसी भी परमाणु परीक्षण के दौरान दर्ज किए गए झटकों से बहुत कम शक्तिशाली थे।
 

Advertising