वाशिंगटन और प्योंगयोंंग के बीच का विवाद है उत्तर कोरिया का परमाणु मुद्दा

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 05:53 PM (IST)

बीजिंग:जरूरत के वक्त साथ नहीं खड़े होने को लेकर अपने करीबी सहयोगी की आलोचना झेल रहे चीन ने उत्तर कोरिया के मामले में अमरीकी दबाव को आज कम करने का प्रयास करते हुए कहा कि परेशानी की जड़ वाशिंगटन और प्योंगयोंंग के बीच का मतभेद है।  


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी ‘चीन यदि चाहें तो वह उत्तर कोरिया की आेर से उत्पन्न खतरे को बहुत आसानी से समाप्त कर सकता है,’ का खंडन करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआन ने कहा,‘‘उत्तर कोरियाई परमाणु मामले की जड़ संयुक्त राष्ट्र,अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच समस्या है।’’  


उत्तर कोरियाई तनाव पर पूछे गए तमाम सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,‘‘हम आशा करते हैं कि संबंधित पक्ष अपनी-अपनी जिम्मेदारियां उठाएंगे, जो भूमिका उन्हें निभानी चाहिए उसमें आएंगे, और साथ में चीन कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता तथा उसे परमाणु मुक्त बनाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगा।’’
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधोंं के तहत उत्तर कोरिया से कोयला आयात बंद करने को लेकर हो रही आलोचना को भी प्रवक्ता ने कमतर करने का प्रयास किया।प्योंगयोंग द्वारा मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद, अमरीका,जापान तथा दक्षिण कोरिया की चिंताओं को देखते हुए उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।बीजिंग के करीबी सहयोगी माने जाने वालेे उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने चीन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि वह अमरीका के ‘‘ईशारे पर काम कर रहा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News