चीन की सबसे लंबी अंडरवाटर राजमार्गीय सुरंग का काम शुरू

Thursday, Jan 11, 2018 - 01:13 PM (IST)

नानजिंगः दुनिया की सबसे लंबी और चौड़ी राजमार्गीय सुरंग का काम  पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत की ताहु झील में शुरू हो गया है। जिआंगसू प्रांतीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को कहा कि झील के नीचे  43.6 मीटर चौड़ा बनने वाला यह अंडरवाटर राजमार्ग  10.8 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

परियोजना के प्रमुख झिया वेनजून ने कहा कि सुरंग 2021 में बनकर तैयार हो जाएगी। झियाने कहा, "ताहु झील एक प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थान है और सुरंग निर्माण से झील के पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि इस पर 15.91 अरब युआन (लगभग 2.4 बिलियन अमरीकी डालर) की लागत आने की उम्मीद है।

Advertising