चीन के सबसे धनी व्यक्ति ने ट्रंप को किया आगाह

Thursday, Jan 19, 2017 - 12:05 PM (IST)

दावोस:चीन के सबसे धनी व्यक्ति एवं हालीवुड के निवेशक वांग जियानलिन ने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह करते हुए कहा कि वह व्यापार युद्ध में मनोरंजन उद्योग को घसीटने से बचें क्योंकि चीन के करोड़ों सिने प्रेमी सिनेमा के भविष्य के लिए अहम हैं।  


चीनी अरबपति ने यह बात दावोस में विश्व आर्थिक मंच में कही।वांग का वांडा समूह एक अमरीकी सिनेमा श्रंखला,एक हालीवुड प्रोडक्शन कंपनी का और उस फर्म का मालिक है जो गोल्डन ग्लोब एवाड्र्स प्रायोजित करती है।उन्होंने कहा कि कारोबारी जंग का सबसे ज्यादा नुकसान मनोरंजन क्षेत्र को सहना पड़ सकता है। 

Advertising