चीन में प्लेटफॉर्म गिरने की घटना में 31 लोगों को सजा

Saturday, Sep 16, 2017 - 01:14 PM (IST)

बीजिंग: चीन में पिछले साल जिएंगशी प्रांत में एक निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म के गिरने की घटना में 73 लोगों की मौत मामले में 31 लोगों को आपराधिक बलपूर्वक कार्रवाई के तहत सजा सुनाई गई है। चीन में आपराधिक बलपूर्वक कार्रवाई में बलपूर्वक समन भेजना, जमानत, घर पर निगरानी रखना, हिरासत में लेना या गिरफ्तारी शामिल होती है।   
सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक सरकारी समिति की जांच में सामने आया कि यह त्रासदी कार्यस्थल पर सुरक्षा के अभाव में हुई थी जिसके लिए लापरवाह निरीक्षण और निर्माण कंपनी द्वारा अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असफलता को कारण बताया गया है।   


24 नवंबर 2016 को एक ऊर्जा संयंत्र पर कूलिंग टॉवर के लिए निर्माणाधीन एक प्लेटफॉर्म अचानक गिर गया था, जिससे 1 करोड़ 56 लाख अमरीकी डॉलर का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ था। प्राधिकरण ने उच्च-स्तर के इस ठेकेदार की योग्यता और घटना के लिए जिम्मेदार कंपनी के कार्यस्थल सुरक्षा लाइसेंस को रद्द कर दिया, और इसमें शामिल दूसरी कंपनियों और व्यक्तियों को प्रशासनिक सजा सुनाई है।   

Advertising