दलाई लामा से मिला अमरीकी शिष्टमंडल, चीन ने जताया विरोध

Wednesday, May 10, 2017 - 04:32 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने अमरीकी सांसदों के एक शिष्टमंडल के भारत में दलाई लामा से मिलने पर अमरीका के समक्ष राजनयिक विरोध जताते हुए कहा है कि इस कदम से अमरीका के तिब्बत की स्वतंत्रता को समर्थन नही देने की प्रतिबद्धता का उल्लंघन होता है। 

चीन के विदेश मंत्रालय गेंग शुआंग ने कहा,‘‘इस मुलाकात से तिब्बत स्वतंत्रता को समर्थन देने के बारे में विश्व को बहुत गलत संकेत गया है।’’उन्होंने कहा,‘‘इस बैठक से इस कदम से अमरीका के तिब्बत की स्वतंत्रता को समर्थन नही देने की प्रतिबद्धता का उल्लंघन होता है।’’ उन्होंने कहा कि अमरीकी सांसदों को दलाई लामा के साथ सभी प्रकार के संपर्क रोक देने चाहिए।

नैन्सी पेलोसी के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने कल धर्मशाला में तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से मुलाकात की। चीन दलाई लामा को एक एेसे अलगाववादी के रूप में देखता है जो तिब्बत को चीन से अलग करवाना चाहता है। वह 81 वर्षीय इस नेता से किसी भी नेता या सरकारी अधिकारी के मिलने पर आपत्ति करता है। 

Advertising