सेना में कटौती की तैयारी में चीन

Sunday, Mar 12, 2017 - 11:53 AM (IST)

बीजिंगः चीन 23 लाख सैनिकों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में कटौती करने की तैयारी में है। उसकी योजना अन्य सैन्य बलों में इजाफा करने और सैनिकों को युद्ध की बदलती तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करने की है। चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अधीन राष्ट्रीय रक्षा संग्रहण विभाग के प्रमुख शेंग बिन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सेना के रिजर्व को कम करके अन्य सेवाओं में रिजर्व बढ़ाया जाएगा। शेंग ने यह नहीं बताया कि कितने सैनिकों की कटौती की जाएगी।

हालांकि शेंग के बयान को आधार बनाते हुए सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि चीन 2017 के अंत तक सैन्य संख्या में 3 लाख की कटौती करेगा। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन तीन लाख सैनिकों को कहीं अन्य तैनात किया जाएगा या वे सेवानिवृत्त होने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां एक ओर सेना में कटौती की जाएगी, वहीं नौसेना, वायुसेना और रॉकेट सैन्य बल में इजाफा किया जाएगा।
 

Advertising