चीन में बना खास पेपर, इस पर एक नहीं 40 बार फिर से लिख सकेंगे

Tuesday, Nov 08, 2016 - 08:58 AM (IST)

पेइचिंग: पेपर की बर्बादी रोकने के लिए चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कम खर्च वाला और पर्यावरण हितैषी कागज तैयार किया है जिस पर कम से कम 40 बार फिर से लिखा जा सकता है। इसकी जरूरत इसलिए भी महसूस हुई क्योंकि आज के आधुनिक युग में भी दुनियाभर के ज्यादातर काम पेपर और स्याही पर ही निर्भर हैं। इनमें से ज्यादातर कागज कचरे में या रिसाइकिल सैंटर में जाते हैं।

शोधकर्त्ता टिंग वांग, दायरांग चेन और चीन के शैनडांग यूनिवर्सिटी के उनके सहयोगियों ने मिलकर एक नया पदार्थ तैयार किया। इसमें कम जहरीले ऑक्साइड और पॉलिविनाइल  पाइरॉलिडोन का इस्तेमाल किया गया जो दवा और खाने में आमतौर पर इस्तेमाल होता है। शोधकर्त्ताओं ने जब इस खास पदार्थ से बने पेपर को गर्म किया तो इस पर की गई लिखावट या रंग 30 मिनट में गायब हो गया।

Advertising