चीन- पाक आर्थिक गलियारे की सुरक्षा के लिए चीन का बलूच लड़ाकों से बातचीत से इंकार

Thursday, Feb 22, 2018 - 11:01 PM (IST)

बीजिंग: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा की सुरक्षा के लिए बलूच लड़ाकों के साथ पांच साले से ज्यादा अवधि से गुप्त बातचीत करने की रपट का आज चीन ने खंडन किया। साथ ही उसने उम्मीद जतायी कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करेगा। इस परियोजना पर 60 अरब डॉलर का निवेश किया जा रहा है।

ब्रितानी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स में इस संबंध में छपी एक रपट के बारे में प्रश्न करने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘इस रपट के बारे में मैंने कभी नहीं सुना।’ अखबार ने चीन के तीन अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि चीन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में लड़ाकों के साथ सीधे संपर्क में है। इसी क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं स्थापित हैं। उल्लेखनीय है कि 3,000 किलोमीटर लंबा यह गलियारा चीन और पाकिस्तान को रेल, सड़क, पाइपलाइन और ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ेगा। 

Advertising