प्रदूषण से जूझते चीन ने उठाया ये कदम

Monday, Feb 13, 2017 - 11:06 AM (IST)

शंघाई:चीन की राजधानी बीजिंग और पूर्वाेत्तर इलाकों में गत सप्ताह फिर से घना धुंध छाने के बाद प्रदूषण पर रोकथाम के लिए तीन प्रदूषण राजमार्गाें पर बसे शहरों को उत्सर्जन कम करने के निर्देश दिए गए हैं।   


सरकारी मीडिया की रिपोर्टाें में आज यह जानकारी दी गई।पर्यावरण मंत्रालय के हवाले से चीन के समाचार पत्र ने कहा कि भूगर्भीय और मौसम की स्थिति के कारण पश्चिमी,मध्य और पूर्वी मार्गाें पर बसे 20 शहरों के वायु जनित प्रदूषक उत्तर की ओर जा रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक आन्यांग और तांगशान जैसे शहरों में उत्सर्जन कम करने से आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की गंभीरता कम होगी और चीन को इस साल सांस के लिए हानिकारक कणों पीएम 2.5 की दैनिक सघनता को 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक लाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य तक पहुंचाने में भी मदद करेगी।वर्ष 2016 में यह स्तर 73 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था।  


चीन में तीसरे वर्ष प्रदूषण के खिलाफ जंग काफी संवेदनशील मुद्दा बन चुका है। पर्यावरण दुर्दशा विशेषकर कारखानों से होने वाले प्रदूषण के चलते यहां प्रतिवर्ष लोग विरोध-प्रदर्शन करते रहे हैं।समाचार पत्र शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग-तियान्जिन-हेबेई इलाके में इसी सप्ताह वायु प्रदूषण का नया चक्र आएगा जो उत्तर पूर्वी और पूर्वी चीन के अन्य इलाकों को भी प्रभावित करेगा।पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक प्रदूषित मार्ग पर स्थित शहरों में 135 फीट से ऊंची चिमनियों से होने वाला प्रदूषण चंद घंटों में राजधानी पहुंच सकता है इसलिए मामले से निपटने के लिए गत वर्ष 1000 कारखानों में जांच दल भेजे गए थे।

Advertising