चीन सरकार ने लापता सुपरस्टार को भेजा 960 करोड़ रुपए अदायगी का नोटिस

Thursday, Oct 04, 2018 - 04:50 PM (IST)

बीजिंगः चीन में  टैक्स प्रशासन ने लापता  सुपरस्टार  ‘X-Men’ स्टार न बिंगबिंग और उनकी कंपनी को नोटिस भेज कर 130 मिलियन डॉलर (करीब 960 करोड़ रुपए की रकम टैक्स और जुर्माने के तौर पर भरने का आदेश दिया है। फैन पिछले 3 महीने से लापता हैं और उनकी गिनती चीन ही नहीं दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय चेहरों में होती थी। इस पूरी रकम में सेपैन को व्यक्तिगत तौर पर 70 मिलियन (लगभग 516 करोड़ रुपए) चुकाने हैं। चीन  की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीनी स्टार को यह रकम टैक्स और वित्तीय अनियमितता के लिए जुर्माने के तौर पर भरनी है।

न्यूज एजेंसी के अनुसार, फैन ने पहली बार नियम उल्लंघन किया है। अगर वह टैक्स और जुर्माने की पूरी रकम चुका देती हैं तो उन क्रिमिनल केस नहीं चलेंगा। आपराधिक रेकॉर्ज दर्ज न हो इसके लिए फैन को नियत तिथि से पहले फैसले के अनुसार पूरी रकम भरनी होगी। सरकारी विभाग की तरफ से जारी की गई इस घोषणा से यह पता नहीं चल सका है कि इस वक्त फैन कहां हैं। वह आखिरी बार 3 महीने पहले सार्वजनिक तौर पर नजर आईं थी। हालांकि, ऐसी जानकारी मिली है कि फिल्म स्टार के एजेंट से लंबी पूछताछ की गई है। फैन बिंगबिंग चीन ही नहीं पूरी दुनिया के मनोरंजन जगत में काफी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने चीन में कई सुपरहिट फिल्मों और दर्जन भर से अधिक टीवी सीरियल्स में काम किया है। कान फिल्म फेस्टिवल  में फैन ने रेड कॉर्पेट पर अपने लुक के लिए खूब तारीफ बटोरी थी। वह आईरनमैन 3 के चीनी वर्जन में भी नजर आ चुकी हैं। टैक्स नोटिस के जवाब में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि वह प्रशासन से मिले नोटिस पर शर्मिंदा हैं और जल्द से जल्द टैक्स चुकाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने अपने फैंस से भी माफी मांगते हुए लिखा कि फैंस और शुभचिंतकों के विश्वास को ठेस पहुंचाने के लिए शर्मिंदा हैं। 

Tanuja

Advertising