चीन ने किया दक्षिण चीन सागर में हस्तक्षेप का  विरोध

Friday, Sep 28, 2018 - 02:51 PM (IST)

बीजिंगः चीन ने बाहरी देशों के दक्षिण चीन सागर में उत्तेजक कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने दक्षिण चीन सागर में ब्रिटिश नौसेना के जहाजों की उपस्थिति के सवालों के जवाब में यह बयान दिया। 

रेन ने कहा कि बाहरी देशों में शामिल ब्रिटेन और फ्रांस ने जानबूझकर इस तथ्य को नजरअंदाज किया है कि दक्षिण चीन सागर शांति और स्थिरता की ओर बढ़ रही है। ये देश नौपरिवहन की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करके अपने हितों की तलाश में आये है । उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार दक्षिण चीन सागर में नौपरिवहन और विदेशी सीमा क्षेत्र में विमानों के परिचालन की स्वतंत्रता का हमेशा सम्मान और बचाव किया है। इस बीच, चीन दृढता से इस क्षेत्र में कुछ देशों के इस स्वतंत्रता के बहाने उकसाने विरोध करता है। 
 

Isha

Advertising