चीन ने की हांगकांग और ताइवान की आजादी की मांग खारिज

Monday, Mar 13, 2017 - 02:36 PM (IST)

बीजिंगः चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने हांगकांग और ताइवान की आजादी की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने रविवार को चीन की संसद में कहा कि आजादी का आंदोलन उसके अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंचेगा। चीन की नैशनल पीपुल्स कांग्रेस (संसद) में देश के दूसरे नंबर के सबसे बड़े नेता ने हांगकांग की आजादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। अलबत्ता उन्होंने कहा चीन में ‘एक देश दो व्यवस्था’ की नीति लागू रहेगी। वे चीन में हांगकांग को 1997 में दी गई विशेष सुविधाओं का जिक्र कर रहे थे।

प्रधानमंत्री केकियांग ने कहा कि उनकी सरकार हांगकांग और मकाऊ की सरकारों को समर्थन देती रहेगी। उन इलाकों के विकास और वहां रहने वालों के कल्याण के लिए काम करती रहेगी। केकियांग ने संसद में कहा कि चीन अपनी समुद्री और वायुसेना को और ज्यादा मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि सेना का मॉर्डनाइजेशन जारी रहेगा।  हांगकांग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के चुनाव में चीन के दखल का हांगकांग के युवा विरोध कर रहे हैं। युवा अब हांगकांग को चीन से आजाद करवाना चाहते हैं। वहीं, ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन का अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलग से बातचीत को लेकर चीन नाराज है। मकाऊ भी हांगकांग के पास छोटा सा द्वीप है जिस पर चीन का नियंत्रण है।

Advertising