"वन-चाइना पॉलिसी को लेकर ट्रंप पर दबाव डालें चीन"

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 01:10 PM (IST)

बीजिंग:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘एक-चीन’ नीति (वन-चाइना पॉलिसी)को जारी रखने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए जाने को चीनी विश्लेषकों ने ‘‘बचकाना’’ करार दिया और कहा कि ट्रंप ने द्विपक्षीय संबंधों पर सतही ज्ञान होने की वजह से एेसा बयान दिया है।विश्लेषकों के मुताबिक,बीजिंग को चाहिए कि वह ‘एक-चीन’ नीति को जारी रखने के लिए ट्रंप पर दबाव बनाए।

बहरहाल, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में जो टिप्पणी की है उस पर चीन की आधिकारिक प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है।विश्लेषकों ने कहा है कि उनकी टिप्पणी बचकानी है और चीन-अमरीका संबंधों पर सतही ज्ञान के चलते उन्होंने यह बयान दिया है।चीन के आधिकारिक मीडिया ग्लोबल टाइम्स के वेब संस्करण ने एक चीनी विश्लेषक को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि ट्रंप द्वारा ‘वन-चाइना’ पॉलिसी को जारी रखने पर सवाल उठाए जाने के बाद चीन को चाहिए कि वह ट्रंप को चीन-अमरीका के संबंधों के महत्व और जटिलता के बारे में समझाए और उन्हें बताए कि वह कुछ रूढि़वादी ताकतों की बातों में न आएं।

ट्रंप ने साक्षात्कार में सवाल उठाया था कि जब तक बीजिंग व्यापार और अन्य मुद्दों पर रियायतें नहीं देता तब तक क्या अमरीका को ‘‘वन चाइना पॉलिसी’’ को जारी रखना चाहिए?अपनी टिप्पणी में,ट्रंप ने कहा,‘‘मैं नहीं चाहता कि चीन मुझ पर हुक्म चलाए।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News