चीन के हुबेई में कम हुआ कोरोना वायरस, कल से सामने नहीं आया कोई नयाा मामला

Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:07 PM (IST)

वुहान: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में अपना कहर दिखा रहा है। हालांकि कोरोना महामारी का केंद्र रहे चीन के हुबेई प्रातं की राजधानी वुहान में मंगलवार से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। हुबेई का स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि वुहान में अबतक 50,006 और हुबेई में 67,801 संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है। हुबेई में हुई कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत में से दो लोग वुहान से थे।

 

बता दें कि चीन में अबतक 81,218 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,281 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है। चीन में अपना असर दिखाने के बाद अब यह इटली में भी भयंकर रूप ले चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस के 562 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising